Video Dekh Kar Paise Kamane Wala App 2024: सिर्फ वीडियो देख कर दिन का 500 से ज्यादा कमाए

WhatsApp Chanel Join Now
Telegram Group Join Now
Rate this post
Video Dekh Kar Paise Kamane Wala App

यह लेख में आप सबको Video Dekh Kar Paise Kamane Wala App के बारे में बताने वाले हैं, जैसे कि आपको पता ही होगा लोग घर बैठकर पैसे कमाने के लिए आजकल ब्लॉगिंग या फिर चैनल से कम रहे हैं। लेकिन आपको शायद पता ही नहीं होगा कि आप अपने मोबाइल में वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं जिससे आपको पैसा मिलने के साथ साथ आपका टाइम पास भी हो जाएगा।

इस लेख में ऐसे ही कुछ 5 बेस्ट वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में बताने वाले हैं इसकी मदद से आप रोज 500 से 1000 रूपया तक का कमाई कर पाएंगे। जिसके लिए आपको यह लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

क्या सच में Video देखने से पैसे मिलते हैं

मार्केट में अभी बहुत सारे ऐसे एप्स आ गए हैं जो लोगों को वीडियो देखने के बदले कुछ प्वाइंट देते हैं, जिनको बाद में पैसों मे Convert कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे की कोई एप वीडियो दिखने के बदले पैसा क्यों देगा।

लेकिन में बता देना चाहता हूं की आपको जो सारे वीडियो उन एप्स में देखने को मिलते हैं वह सारे Promotional वीडियो होते हैं, जिनको कोई कम्पनी द्वारा चलाया जा रहा होता है या फिर गूगल द्वारा चलाया जा रहा होता है, जिससे वह कंपनी का प्रमोशन होने जाने का साथ साथ कभी कभी उनका प्रोडक्ट का सेलिंग भी हो जाता है।

इसीलिए वह सारे कंपनी किसी एप की मदद से अपना Ads दिखा कर इसके बदले यूजर को कुछ पैसा देती है। में भी ऐसे बहुत सारे एप्स का इस्तमाल करके 10,000 रुपया कमाया हूं, जिनके लिस्ट आपको नीचे दिया हूं।

Video Dekh Kar Paise Kamane Wala App

अगर आप वीडियो देख कर पैसे कमाने केलिए सोच रहे हैं, तो आप अपने बचे हुए मोबाइल डाटा का इस्तमाल करके इन सारे एप्स में वीडियो देख कर पैसे अपने बैंक में ले सकते हैं।

एप्सआनुमानिक कमाई
Tick App500 रुपया तक
Hipi App200 रुपया दिन का
M Rewards1000 रुपया तक
Stato App200 रुपया से ज्यादा
M Gamer1000 रुपया तक

1. Tick एप में वीडियो देख कर पैसे कमाए

Tick App In Playstore
Source: Playstore

टिक ऐप सबसे लोकप्रिय और प्ले स्टोर में उपलब्ध होने वाले पैसे कमाने वाले एप में से एक है, इसमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब में वीडियो या फिर Reels देखने से ₹1 भी नहीं मिलता लेकिन आप टिक ऐप पर वीडियो देखकर टाइम पास कर सकते हैं साथ ही पैसे कमा सकते हैं।

एप का नामTick App
कितने एमबी36 Mb
कितने यूजर है5M+
रेटिंग3.7 Star
कहां मिलेगाClick

इस एप से पैसे कमाना बहुत आसान है, क्योंकि इसमें कुछ काम करना नहीं होता बस आपको युटुब जैसे दिनभर वीडियो देखना होता है इसके बदले आपको प्रति Views केलिए कुछ पैसे दिए जाते हैं, इसके अलावा आप वीडियो अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं, जिसको आप अपने बैंक या फिर यूपीआई में ट्रांसफर कर सकते हैं।

# Tick App पर अकाउंट कैसे बनाएं

  • Step 1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से टिक ऐप को इंस्टॉल करना होगा और ओपन करना होगा।
  • Step 2: इसके बाद आपको Sign Up के ऊपर क्लिक करके अपना Gmail Id से प्रोफाइल बनाना होगा, क्यों की इसके बिना आप पैसे नहीं कमा सकते।
  • Step 3: फिर आप इससे पैसे कामना सुरु कर सकते हैं।

# Tick एप से Withdraw कैसे करें

इस एप से Withdraw केलिए आपको सबसे पहले इनका Minimum Ammount पूरा करना होता है, जिसमे आपको 100 Coin के बदले 0.01 पैसा दिया जाता है। और आप इसमें 100 रुपया पूरे करने के बाद Paytm, Playstore, या फिर Amazon पर Withdraw कर सकते हैं, जिस केलिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होता है:

  1. सबसे पहले आपको Rewards के ऊपर क्लिक करना होगा।
  2. अब आपके सामने आपके द्वारा कमाए गए Coin दिखाई देंगे, और उनका Value दिखाई देगा।
  3. आपको जिस भी माध्यम से पैसा निकालना है उसके ऊपर क्लिक करना होगा, और अमाउंट चुनना होगा।
  4. आपको अपना Country चुनना है, और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा, आपको अपना Withdraw 24 घंटे के अंदर मिल जायेगा।

2. Hipi App से वीडियो देख कर कमाए

Hipi App In Playstore
Source: Playstore

Tiktok, इंस्टाग्राम जैसे हिप्पी एप एक सोशल मीडिया एप है, जहां लोग वीडियो पोस्ट करते हैं, साथ ही वीडियो देखते हैं। अक्सर लोगों को हिप्पी एप से पैसे कैसे कमाते हैं के बारे में पता नहीं होता, इसमें आप वीडियो पोस्ट, और विडियो देख कर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

एप का नामHipi
कितने एमबी35 Mb
कितने यूजर है10M+
रेटिंग4.5 Star
कहां मिलेगाPlaystore

अक्सर लोग पूछते हैं रील देख कर पैसे कैसे कमाए, इस एप से बिना किसी इन्वेस्टमेंट किए आप अंधा पैसे कमा सकते हैं, जिसके लिए आपको बस वीडियो देखना होता है और एप में दिए गए Target को पूरा करना होता है। जैसे की 30 वीडियो लगातार देखना होता है, इसके बदले आपको 100 रुपए तक का Scratch Card दिए जाते हैं, और आप इससे कमाने वाले पैसा को UPI में निकाल सकते हैं।

# हिप्पो एप पर अकाउंट कैसे बनाएं

  • Step 1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से हिप्पी एप को इंस्टॉल करना होगा, और ओपन करना होगा।
  • Step 2: अब आपको अपने फोन नंबर या फिर जीमेल आईडी की मदद से हिप्पी एप पर Login करना होगा।
  • Step 3: इसके बाद आप वीडियो देख के पैसे कमाने केलिए Eligible हो जायेंगे।

# Hipi App से Withdraw कैसे करें

इस एप से पैसा निकालना बेहद आसान है, क्यों की इसमें आपको 50 रुपए पूरे करने पर उससे Paytm पर भेज सकते हैं, जिस केलिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है।

  1. पैसे निकालना केलिए सबसे पहले आपको Withdraw Now के ऊपर क्लिक करना होगा।
  2. अब आपसे आपका Paytm नंबर और अमाउंट पूछा जायेगा।
  3. इसके बाद आपको Withdraw Now के ऊपर क्लिक करके आपका पैसा निकाल सकते हैं, जो आपको 72 घंटे के अंदर आपके पेटीएम में प्राप्त हो जायेगा।

3. M Rewards App में वीडियो देख कर कमाए

M Rewards In Playstore
Source: Playstore

एम रिवार्ड एप सबसे लोकप्रिय और अधिक पैसा देने वाली एक है एप है। इसमें आपको एप इंस्टॉल करने से लेकर वीडियो देखने के बदले पैसे दिए जाते हैं, जिस पैसे को आप आसानी से आपने बैंक में निकाल सकते हैं, जिसमे किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट नहीं लगता।

एप का नामM Rewards
कितने एमबी53 Mb
कितने यूजर है10M+
रेटिंग4.4 Star
कहां मिलेगाPlaystore

अधिकतर लोगों का मोबाइल डाटा बच जाते हैं, और इस्तमाल नहीं आते, लेकिन आप इस एप की मदद से मोबाइल डाटा के बदले पैसे कमा सकते हैं। इसमें कोई बड़ा काम करना नहीं होता बस आपको आपके मोबाइल फोन में एप को इंस्टॉल करने होगा, और टाइम पास केलिए इसमें एप गेम, और वीडियो देख सकते हैं, जिसके बदले आपको कुछ Coin दिए जाते हैं, जिसमे 100 Coin का Value 1 रुपिया होता है।

# M Rewards App पर Signup कैसे करें

  • Step 1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से एम रिवार्ड एप इंस्टॉल कर लेना है, और ओपन करना होगा।
  • Step 2: इसके बाद मांगे गए अनुमति को Allow करना होगा।
  • Step 3: अब आपको Signup बटन पर क्लिक करके अपने Gmail Id से इस एप पर नया अकाउंट बनाना होगा।
  • Step 4: अब आप इस एप पर काम करके कमाई कर सकते हैं।

# M Rewards एप से पैसे कैसे नकलेगा

इस एप से पैसे Coin की आकार दिया जाता है, इसमें आपके वॉलेट में Minimum 1000 Coin होने पर आप UPI या फिर किसी Shopping एप का वाउचर Redeem कर सकते हैं।

  1. आपके पास 1000 Coin पूरे हो जाने पर आप Reward वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. अब आपको जिस भी माध्यम से Coin Redeem करना होगा उस ऑप्शन और Voucher के ऊपर क्लिक करें।
  3. अब आपको अपना Paytm नंबर डालना होगा, और Redeem के ऊपर क्लिक करना होगा।
  4. इस एप में आपको पैसे Instant या फिर 24 घंटे के अंदर मिल जाते हैं।

4. Stato App पर वीडियो देख कर कमाए

Stato App In Playstore
Source: Playstore

Video Dekh Kar Paise Kamane Wala App के चौथे नंबर पर यह एप एक ऑनलाइन पैसे देने वाली एप होने के साथ साथ इससे आप हर दिन इस्तमाल करके पैसे कमा सकते हैं। इस एप में आप वीडियो देख कर, या फिर उससे अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगा कर पैसे कमा सकते हैं, इसमें Coin के आकर में पैसे मिलते हैं 100 कॉइन का वैल्यू इसमें 0.1 डॉलर होता है।

एप का नामStato
कितने एमबी18 Mb
कितने यूजर है1L+
रेटिंग4.3 Star
कहां मिलेगाPlaystore

इसमें आपको कोई काम करना नहीं होता बस आपको टाइम पास केलिए गेम या फिर वीडियो देखना होता है, जिसके बदले पैसे दिए जाते हैं। आप यूट्यूब के बदले इस एप को इस्तमाल कर एक्ट हैं, क्यों की इसमें यूट्यूब जैसे ही वीडियो देखने को मिलते हैं, साथ में पैसे भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें

  1. Twitter से पैसे कैसे कमाए
  2. Pocket Money App से पैसे कैसे कमाए
  3. Phonepe से पैसे कैसे कमाए
  4. Google से पैसे कमाए
  5. Photo Editing करके कैसे कमाए

# Stato App में Signup कैसे करें

  • Step 1: आपको सबसे पहले प्लेस्टोर से Stato एप को इंस्टॉल करना होगा, और ओपन करना होगा।
  • Step 2: होम पेज पर आपको Account का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, और New Registration पर क्लिक करना होगा।
  • Step 3: अब आपको फोन नंबर या फिर जीमेल आईडी से Signup करना होगा, इसके बाद आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

# Stanto एप से पैसे कैसे निकले

इसमें आपको डॉलर में पैसे मिलते हैं, और आप इन पैसों को Paypal या फिर किसी और मैथड से निकाल सकते हैं, जिस केलिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. आपको पहले My Earning पर क्लिक करना होगा।
  2. अब आपके सामने आपके द्वारा कमाए गए पैसे दिख जायेंगे।
  3. आपके इच्छा अनुसार आपके वॉलेट का पैसा वहां एंटर करना होगा, और साथ में Paypal वाला जीमेल आईडी देना होगा।
  4. सबमिट पर क्लिक करते ही आपके पैसा आपके अकाउंट पर भेज दिया जायेगा, जिसमे 24 से 48 घंटों तक लग सकते हैं।

5. M Gamer App से पैसे कैसे कमाए

M Rewards In Playstore
Source: Playstore

एम रिस्वार्ड एप जैसे M Gamer एप एक Real Money Earning App है जिसकी मदद से हर कोई वीडियो देख कर पैसे कमा सकता है। इसमें आपको वीडियो देख कर पैसे कमाने के अलावा एप इंस्टॉल और गेम खेल के पैसे कमाने का ऑप्शन दिया गया है, और पैसा अपने उपिआई में निकाल सकते हैं।

एप का नामM Gamer
कितने एमबी32 Mb
कितने यूजर है10M+
रेटिंग4.2 Star
कहां मिलेगाPlaystore

यदि आप भी घर बैठ कर वीडियो देखने के बदले पैसे कमाना चाहते हैं तो आप प्लेस्टॉर से यह एप को इंस्टॉल कर सकते हैं। इसमें आपको टास्क पूरे करने पर कुछ Points मिलते हैं, और 100 प्वाइंट का वैल्यू इसमें 1 रुपया होता है, इससे आप दिन का 500 रुपए से ज्यादा कमा सकते हैं।

# एम गेमर एप पर Account कैसे बनाए

  • Step 1: सबसे पहले आपको प्लेस्टोर या फिर एप स्टोर से M Gamer एप को इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • Step 2: अब आपको लोग इन के ऊपर क्लिक करके अपने किसी जीमेल आईडी की मदद से इसमें लोग इन कर लेना है।
  • Step 3: इसमें अकाउंट बनने के बाद आप Watch Ads के ऊपर क्लिक करके वीडियो देख कर पैसे कमा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप इस एप में Online Survey से पैसे कमा सकते हैं।

# M Gamer App एप से Withdraw कैसे करें

इस एप में आपके पास Minimum 1000 प्वाइंट पूरे होने के बाद आप किसी भी प्रकार से इस एप से पैसे निकाल सकते हैं। इसमें आपको Amazon Pay, Paytm Gift Card, Flipkart Gift Card, और UPI की मदद से 10 से ले कर 500 रुपया तक पैसा निकालने का ऑप्शन दिया गया है।

  1. इस एप में आपको Reward ऑप्शन पर सबसे पहले क्लिक करना होगा।
  2. इसके बाद आपको बहुत सारे Gift Card दिखने को मिलेगा, आपको जिस भी Method से पैसा निकालना होगा उसके ऊपर क्लिक करना होगा।
  3. आपके पोंट्स के अनुसार आप गिफ्ट कार्ड चुन सकते हैं, और Redeem ऑप्शन पर क्लिक करके आप पैसे निकाल सकते हैं।
  4. इस पैसा आपको इंस्टेंट मिल जाते हैं कभी कभी यह आपको 24 घंटे के अंदर मिलते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

आप Tick, M Reward, और M Gamer जैसे एप की मदद से वीडियो देख कर Points कमा सकते हैं, जिसके बदले आपको पैसे दिए जाते हैं।

भारत में Hippi, और Vidcash जैसे बहुत सारे ऐसे भी एप है जिससे आप रील देख कर पैसे कमाया जा सकता है।

जी हां प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे एप्स है, जिससे आप वीडियो देख कर पैसे कमा सकते हैं, और इससे अपने बैंक में निकाल सकते हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद है Video Dekh Kar Paise Kamane Wala App के बारे में यह लेख आप सबको पसंद आया होगा। इस लेख में आपको 5 बेस्ट एप के बारे में बताया हूं जिसकी मदद से आप वीडियो देख दिन का 500 रुपया तक कमा सकते हैं।

पोस्ट पसंद आया है तो कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उनको भी कमाने का अवसर प्रदान करें।

Leave a Comment