
यह लेख में आप सबको बताने वाले हैं Phonepe Se Paise Kaise Kamaye के बारे में, जिसे आप फोन पे से फ्री में पैसे कमा सकते हैं। जैसा कि आप सबको पता ही होगा प्ले स्टोर पर बहुत सारे UPI Payment App है, जिसमें लोग अधिकतर पेटीएम जैसे एप का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं जिसमें ट्रांजैक्शन करने पर 10 रुपया तक का Reward मिल रहा है।
विषय | फोन पे से पैसे कैसे कमाए |
एप के नाम | फोन पे |
एप का लिंक | क्लिक करें |
इन्वेस्टमेंट | नहीं चाहिए |
कमाई | 5000 रुपए तक |
लेकिन लोगों को अक्सर पता ही नहीं होता कि वह लोग फोन पे का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं, इस लेख में आपको बहुत सारे ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप फोन पे एप्स पैसे कमा सकते हैं।
आजकल बहुत सारे लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और गूगल का इस्तेमाल करके बहुत पैसे कमा रहे हैं, आप फोनपे पर भी पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते हैं, इससे आप बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग, और रिचार्ज जैसे पार्टटाइम वर्क करके दिन का 500 से 1000 रुपया तक कमा सकते है, जिसकी प्रोसेस आपको नीचे बताया गया है।
Phonepe Se Paise Kaise Kamaye 2024
Phonepe से पैसे कमाना सबसे आसान है, क्यों की इसमें बिना इन्वेस्टमेंट और रिस्क से पैसे कमाया जा सकता है। नीचे आपको कुछ ऐसे प्रोसेस, उससे होने वाले कमाई के बारे में बताया गया है
तरीका | दिन का कमाई (आनुमानिक) |
रेफर करके | 200 रुपए से 2000 तक |
डिजिटल गोल्ड | 1000 से 5000 रुपया तक |
म्यूचुअल फंड | अनलिमिटेड |
एप रेफर करके | 50 से 1000 रुपिया तक |
ट्रांजेक्शन करके | 100 रुपिया से 500 रुपिया तक |
Phonepe Reffer and Earn से पैसे कैसे कमाए
फोन पे एक पेमेंट एप होने के साथ साथ एक अर्निंग एप भी है, जिसमे रेफर करके यूजर जुड़ने के बदले पैसे दिया जाता है, अभी के समय Reffer काम करके आप प्रति रेफर का 100 से 200 रुपिया तक कमा सकते हैं।
इसमें कुछ काम करना नहीं होता बस अपना Reffer Link निकल कर लोगों को भेजना होता है, जिस लिंक से ज्वाइन होने पर आपको 200 रुपया तक का रिवार्ड दिया जाता है। रेफर केलिए आप व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम, और इंस्टाग्राम जैसे एप का इस्तमाल कर सकते हैं।
मान लीजिए दिन का 10 लोग भी आपके लिंक से फोन पे ज्वाइन किए तो आपको उससे 2000 रुपया तक का प्रॉफिट हो जाएगा।
Phonepe Reffer and Earn Process
फोन पे एप से पैसे कमाने केलिए आपको कुछ प्रोसेस अच्छे से फॉलो करना होता है जैसे की:
- आपके मोबाइल में फोन पे एप इंस्टॉल करना होगा, और नीचे स्क्रॉल करना होगा।
- नीचे आपको Reffer and Earn वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके पास एक नया बैनर खुल कर आयेगा।
- Share Reffer Link पर क्लिक करके आप WhatsApp, Facebook जैसे प्लेटफार्म पर अपने दोस्तों को रेफर लिंक भेज सकते हैं।
- आपके दोस्त ज्वाइन होने पर आपके Wallet में फोन पे की तरफ से 200 रुपया तक का Reward भेज दिया जायेगा।
Phonepe Digital Gold से कमाई
आज कल लोग घर में Physical सोना रखने से ज्यादा Digital सोना खरीद रहे हैं, क्यों की लोग सोने में ज्यादा मात्रा में Invest कर रहे हैं। डिजिटल गोल्ड सुरक्षित होने के साथ साथ लंबे समय तक प्रॉफिट भी देता है, यह सोना फिजिकल सोना की तरह 99.9% शुद्ध और मार्केट में सोना की भाव के हिसाब से बढ़ती है और घटती है, सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आप 10 रुपया से गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
यह सुविधा फोन पे एप पर भी उपलब्ध है, जिससे आप बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज से कर डिजिटल गोल्ड खरीद कर, इससे भाव बढ़ने पर Sell करके अच्छा प्रॉफिट निकाल सकते हैं, या फिर आप Gold Coin बना कर घर भी ला की हैं।
Digital Gold में Invest कैसे करें
फोन पे पर डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करना बेहद आसान है, जिस केलिए आपको बस अपना पैन कार्ड को इसमें लिंक करना होता है।
- सबसे पहले Gold के ऊपर क्लिक करना होगा और Buy Gold के ऊपर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको वह अमाउंट Grams में या फिर पैसे में डालना होगा, जिस अमाउंट का सोना आपको चाहिए।
- फिर आप आपके Credit Card और Debit Card जैसे किसी भी पेमेंट मैथड से पेमेंट कर सकते हैं।
- यदि आप वह गोल्ड के Sell करना चाहते हैं तो आपको Buy करने का 48 घंटा तक Wait करना होता है, जिसके बाद आप वह गोल्ड को Sell कर पाएंगे।
- Gold बेचने केलिए आपको Sell के ऊपर क्लिक करना होगा, और आप जितने भी गोल्ड Sell करना चाहते हैं वह amount डालना होगा।
- अंत में आपको Confirm बटन पर क्लिक करने के बाद 24 से 48 घंटो के अंदर आपके फोन पे के साथ लिंक किए गए बैंक अकाउंट में आपके पैसे भेज दिए जायेंगे।
Phonepe Mutual Fund से कमाए
आज कल लोग घर बैठे पैसे कमाने चाहते हैं जिस केलिए लोग Financial Product पर इन्वेस्ट कर रहे हैं। मार्केट में Uptox और Angel One जैसे प्लेटफार्म पर Mutual Fund में पैसे लगा कर लोग लाखो रुपए कमा रहे हैं।
म्यूचुअल फंड का मतलब यह है की SIP (Systematic Investment Plan) आप कम कम अमाउंट Long Terms केलिए इन्वेस्ट करके एक टाइम आप ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं। जिस केलिए आपको कुछ Investment का लिमिट Set करना होता है।
ठीक वैसे ही फोन पे भी अपने कस्टमर को म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने का Service देता है। यह सर्विस भारत सरकार द्वारा वेरिफाइड है, और लंबे समय तक इन्वेस्ट करके अच्छा प्रॉफिट कमाने का मौका देती है। इसमें आप बिभन्न Stocks पर इन्वेस्ट करके उनके वैल्यू बढ़ने पर प्रॉफिट पा सकते हैं, और सबसे अच्छा बात यह है कि आप 100 रुपए से इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं।
आपको Long Time के लिए इन्वेस्ट करके पैसे कमाने है तो आप फोन पे का Mutual Fund का इस्तमाल कर सकते हैं, जिसके प्रोसेस आपको नीचे बताए गए है:
Phonepe म्यूचुअल फंड में Invest कैसे करें
यदि आप फोनपे का म्युचुअल फंड मैं इन्वेस्ट करके पैसे कमाने चाहते हैं तो नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करके आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको एप में Start SIP पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप कितने रुपया इन्वेस्ट करना चाहते हैं, आपके हिसाब से आपको अमाउंट एंटर करना होगा।
- अब आपको अपने Risk के हिसाब से कोई प्लान चुनना होगा, और Proceed to Payment पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको इन्वेस्टमेंट की तारीख पूछा जायेगा जिसको Set करने के बाद आपको Auto pay Setup करने को बोला जायेगा।
- पेमेंट करने के बाद Automatic हर महीने का उसी तारीख को आपके खाते से वह पैसे कट कर इन्वेस्ट होता रहेगा।
Phone Pay से App भेज कर कमाई कैसे करे
हालही में फोन पे एप पर एक ऑप्शन आया है जिससे आप फोन पे द्वारा Sponsor किए गए एप को लोगों को भेज कर उनको इंस्टॉल करा कर उससे Commission बना सकते हैं। इसमें काम करने केलिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं लगते हैं।
इससे आप दिन का 500 रुपए से ले कर 1000 रुपए तक कमाई कर सकते हैं। इसमें कुछ काम करना नहीं होता बस आपको अपने दोस्तों के साथ उस लिंक को शेयर करके उनसे Signup करा कर पैसे कमा सकते हैं, अपना लिंक शेयर करने केलिए आप WhatsApp, Telegram, और Facebook ग्रुप के इस्तमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
इसमें काम कैसे करें
इसमें काम करने केलिए आपको नीचे बताए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करना होगा और कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको फोन पे एप में Sponsored App पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Share and Earn का ऑप्शन दिखाया जायेगा, इसके ऊपर क्लिक करके आपको अपना लिंक को Copy कर लेना है।
- फिर उस लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उसे पैसे कमा सकते हैं, जो आपके बैंक में मिल जाए हैं।
Phonepe पर Transaction करके कैसे कमाए
सभी UPI ऐप्स की तरह फोन पे में भी आप पैसे की ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, जैसे को आप सबको पता ही होगा अलग ऐप्स की तरह इस एप में भी ट्रांजेक्शन के बाद कुछ कैशबैक और कूपन मिलते हैं, जिसकी इस्तमाल करके आप कैशबैक के साथ रिचार्ज और ट्रांजेक्शन में Discount ले सकते हैं। आप अपने रिचार्ज, और पैसे भेजने की दुकान खुल कर भी इससे पैसे कमा सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
PhonePe ₹1000 रोज कैसे कमाए?
फोन पे से रोज 1000 रुपए कमाने केलिए आप 10 लोगों को रेफर कर सकते हैं जिससे हर रेफर पर आपको 200 रुपया मिल जायेंगे, इससे रोज 10 रेफर करने पर एप दिन का 1000 रुपए कमा सकते हैं। आप इस एप में इन्वेस्ट करके भी पैसे कमा सकते हैं।
फोनपे में कमाई कैसे करें?
फोन पे में कमाई करने केलिए आप रेफर और Digital Gold, Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं।
फोनपे में पैसे कैसे कमाते हैं?
Phonepe में पैसे कमाने केलिए व्हाट्सएप, फेसबुक में आपका रेफर लिंक भेज कर पैसे कमा सकते हैं, आप डिजिटल गोल्ड और म्यूचुअल फंड में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लेख में हम आपको Phonepe Se Paise Kaise Kamaye से लेकर इसमें इन्वेस्ट कैसे करना है इसके बारे में बताए हैं, कोई सवाल के लिए आप नीचे कॉमेंट कर सकते हैं, और अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी इसके बारे में बताएं।

मैं एक अनुभवी लेखक हूँ, मैं , Event, Earn Money, Sarkari Yojana, और General Knowledge संबंधित लेख लिखने में माहिर हूँ। मेरा लेखनी गहरे अध्ययन और संशोधन पर आधारित होती है, जो मुझे एक अग्रणी और सूक्ष्मदृष्टि देती है।