काला शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं? Kala Shibling Ghar Me Rakhna Chahiye Ya Nehi आज से बंद करें ये काम

WhatsApp Chanel Join Now
Telegram Group Join Now
5/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों आपको स्वागत करता हूं Free Gyankosh पर जहां आपको हर सवाल का जवाब मिल सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं की काला शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं और इसके फायदा और नुकसान के बारे में। इसके बारे में जानने के लिए बने रहिए आर्टिकल के अंत तक।

काला शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं

शिवलिंग को घर में रखने की विधि आदि जरूरी विवरण नीचे प्रदान की गई है।

काला शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं

देवों के देव महादेव अति दयालु है। अक्सर माना जाता है कि शिवलिंग के पूजन से भक्त का सारे गुनाह माफ हो जाता है। इसके साथ-साथ संसार में महादेव से क्रोधी कोई नहीं है। इनकी पूजा में किसी भी तरह का गलती गुना की बराबर है। महादेव को प्रसन्न करने से रोग आदि सारे दुख दूर हो जाता है।

आइए मुद्दे पर बात करते हैं की Kala Shibling Ghar Me Rakhna Chahiye Ya Nehi शिवलिंग को शांति दया और क्षमा के प्रतीक माना जाता है। शिवलिंग के पूजन से घर के सारे विपरीत शक्ति अवशोषित हो जाता है।

चाहे शिवलिंग सफेद रंग का या काला रंग का हो उनका पूजन करने से किसी भी तरह का दिक्कत नहीं आता। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके घर से मंदिर बहुत दूर है अथवा उनके घर के आसपास कोई शिव मंदिर नहीं होता, वह लोग चाहे तो शिवलिंग को अपने घर में स्थापित करके पूजा कर सकते हैं। लेकिन उनको पता नहीं होता की कौन सा शिवलिंग का चयन करें सफेद या काला रंग का।

हम उनको बता दे कि आप चाहे तो कोई सा भी शिवलिंग को घर में स्थापित करके पूजा कर सकते हैं इसमें कोई भी फर्क नहीं पड़ता, लेकिन शिवलिंग को घर में पूजा करने के लिए किन-किन विधि का पालन करना पड़ता है आईए जानते हैं।

घर में शिवलिंग रखने की विधियां

News 18 का एक आर्टिकल के अनुसार घर में शिवलिंग रखने के लिए कुछ खास तरह का विधि का पालन करना चाहिए, जैसे की शिवलिंग का आकार कितना बड़ा होना चाहिए शिवलिंग को कहां और कौन सी दिशा में रखना चाहिए आदि विधि का पालन करना पड़ता है। आइए जानते हैं उन बीधियों के बारे में:

Ghar Me Kitna Bada Shivling Rakhna Chahiye

घर में छोटा सा शिवलिंग रखने को शुभ माना जाता है। शिव पुराण के अनुसार घर में हाथ के अंगूठा का पहले भाग से छोटा आकार का शिवलिंग रखना शुभ होता है और एक बात शिवलिंग को कभी घर में अकेले ना रखना चाहिए सर्वदा उनको माता पार्वती और गणेश जी के साथ ही रखना चाहिए।

शिवलिंग को अकेला रखने से घर और परिवार के प्रति नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

घर में शिवलिंग किस दिशा में रखना चाहिए

हर किसी चीज का अपना एक अलग ही दिशा निर्दिष्ट होता है जहां उनको रखना शुभदायक माना जाता है। इस तरह शिवलिंग को घर का मंदिर में सर्वदा उत्तर या पूर्व दिशा में स्थापित करना चाहिए।

इसके अलावा प्रतिदिन मंदिर में होने वाली विधि पूर्वक पूजन बेहद जरूरी हो जाता है।

औरतों को शिवलिंग छूना चाहिए या नहीं

कुछ बेद और पुराण के अनुसार औरतों को शिवलिंग छूना वर्जित है। ऐसे इसीलिए कहते है क्यों की कुछ लोग शिवलिंग को पुरुष की तत्व मानते है। क्यों की वो लोग शिवलिंग का सही अर्थ जानते नहीं इसके अलावा कुछ इसको पुरुष का निजी अंग मानते है।

काला शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं

जानकारी केलिए बता दूं कि ऐसा कुछ भी नहीं होता शिवलिंग ना कोई अंग है ना कोई दूसरे चीज, यह अनुकूल ऊर्जा का एक प्रतीक है। मन शुद्ध हो तो ही शिवलिंग को छूने चाहिए इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

इससे पता चलता है कि कोई भी औरत को शिवलिंग छूने पर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नेहीं है।

तुलसी के गमले में शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भूलकर भी कभी शिवलिंग को तुलसी के गमले में नहीं रखना चाहिए इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का उत्पन्न होता है। माना जाता है की बृंदा के पति जलंधर को भगवान शिव ने बध किए थे इससे क्रोधित हो कर बृंदा तुलसी बन गई थी, जिसके कारण शिव जी देवताओं का शक्ति से वंचित हुए इसीलिए कभी तुलसी शिवलिंग पर चढ़ाया नहीं जाता।

काला शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं

शिवलिंग पर सर्वदा बेलपत्र चढ़ाया जाता है। घर में भी यही विधि का पालन करना अनिवार्य है।

शिवलिंग पर सबसे पहले क्या चढ़ाना चाहिए

कुछ योतिष शास्त्र के अनुसार काला रंग का शिवलिंग के आकार परमाणु रिएक्टर का जैसे माना गया, जैसे परमाणु रिएक्टर को ठंडा रखने केलिए पानी का इस्तमाल किया जाता है वैसे ही महादेव को प्रसन्न करने केलिए पहले उनके ऊपर पानी चढ़ाया जाता है।

पानी का चढ़ने जाने पर शिवजी को ठंडक मिलता है इसीलिए सावन के महीने में शिबमंदिर में पानी का चढ़ाया की जाती है। पानी के चढ़ने के बाद शिबलिंग पर दूध, चंपा फूल चढ़ाने से शिव जी अति प्रसन्न होते है।

घर में रखा हुआ शिवलिंग के साथ क्या नहीं करना चाहिए

जैसे की में पहले शिवलिंग पूजन के विधि और Kala Shibling Ghar Me Rakhna Chahiye Ya Nehi के बारे में बता चुका हूं अब हम जानेंगे घर में शिवलिंग के साथ क्या-क्या नहीं करना चाहिए:

  • शिवलिंग को घर में कभी अकेला ना रखें।
  • घर में कभी मंदिर जैसे बड़े शिवलिंग ना रखें।
  • शिवलिंग पर कभी भूलकर भी हल्दी का उपयोग न करें इससे परिवार पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
  • शिवलिंग का सफाया कैसे करें दे विशेष ध्यान: धूल जम जाने पर कभी डिटर्जेंट का उपयोग ना करें सिर्फ विभूति और पानी का उपयोग करें।
  • शिवलिंग पर कभी तुलसी का चढ़ाया ना करें।

घर में काला शिवलिंग रखने से होने वाले फायदा

काला शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं

घर में काला रंग का शिवलिंग का पूजा करना अति शुभदायक माना जाता है। इससे मिलने वाले फायदा नीचे दी गई है।

  • काला रंग का शिवलिंग घर के सारे विपरीत ऊर्जा का अवशोषण करता है।
  • घर में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है।

काला शिवलिंग रखने से जानिए नुकसान

शिवलिंग सफेद हो या काला पूजन में सही विधि पालन करने पर किसी भी तरह नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता क्यों की महादेव सर्वदा मंगल दायक होते है।

लेकिन घर पर शिवलिंग का पूजा में कोई कमी होने पर समय समय पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलती है, इससे बचने केलिए सारे विधियों का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा शिवलिंग को मंदिर में ही पूजा करें।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से में काला शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं और उसके विधियों के बारे में बताया हूं। इसको लेकर किसी भी तरह का सवाल हो तो कमेंट में बताएं।

3 thoughts on “काला शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं? Kala Shibling Ghar Me Rakhna Chahiye Ya Nehi आज से बंद करें ये काम”

Leave a Comment