
यह पोस्ट में आप सबको बताने वाले है की आप Airtel DTH Ka Customer Id Kaise Nikale के बारे में। जैसे की आप सबको पता ही होगा अभी के समय हर कोई घर में टीवी देखने केलिए Airtel Setup Box का इस्तमाल कर रहे हैं, क्यों की इसका सर्विस सबसे फास्ट आज इसका प्लान सबसे सस्ता है।
विषय | Airtel DTH Customer Id |
भाषा | हिंदी |
कस्टमर केयर नंबर | 121 |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अधिक जानकारी | क्लिक करें |
लेकिन टीवी देखने केलिए आपको अपना सेटअप बॉक्स को रिचार्ज करना पड़ता है, जो की Airtel DTH Customer Id का इस्तमाल करके किया जाता है, और इस आईडी की मदद से आप रिचार्ज के अलावा टीवी में नया चैनल जोड़ने से ले कर किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है।
Airtel DTH Customer Id क्या है
यह फोन नंबर जैसे 11 अंक का एक नंबर है जिसकी इस्तमाल करके एयरटेल सेटअप बॉक्स इस्तमाल करने वाले ग्राहक अपने सेटअप बॉक्स को रिचार्ज कर सकते है, इसके अलावा:
- नया Chanel जोड़ना
- Customer Care से बात करना
- चैनल हटाना
- किसी समस्या का समाधान
- मोबाइल नंबर Change करना
Airtel DTH Ka Customer Id Kaise Nikale
अक्सर लोगों को अपने एयरटेल डीटीएच का कस्टमर आईडी कैसे निकलते है इसका प्रोसेस पता नहीं होता, नीचे आपको इससे ढूंढने का कुल 4 प्रोसेस बताया गया है।
Setup Box Remote से कैसे ढूंढे
एयरटेल सेटअप बॉक्स रिमोट का इस्तेमाल करके आप सेटअप बॉक्स का कस्टमर आईडी निकाल सकते हैं उसकी प्रोसेस:
- सबसे पहले आपको एयरटेल डीटीएच रिमोट में “Menu” बटन पर प्रेस करना होगा।
- इसके बाद आपको तरह तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको “My Account” पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन में आपको आपके सेटअप बॉक्स से संबंधित सभी जानकारी जैसे की कस्टमर आईडी और आपका रिचार्ज का जानकारी दिखाई देगा।
- आम तौर पर यह नंबर 3 से सुरु होते हैं।
SMS के जरिए कैसे निकाले
यदि आप रिमोट की मदद से अपना कस्टमर आईडी निकाल नहीं पा रहे हैं तो आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपने कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं:
- सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “BAL” लिख कर 54325 पर एसएमएस भेजना होगा।
- जवाब में आपको आपके कस्टमर आईडी के साथ साथ बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
- इस नंबर को बार बार पता करने से बचने केलिए आपको इसे कहीं पर नोट कर लीजिए।
- 8130081300 नंबर पर आपको मिस्ड काल दे कर अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं, जिस केलिए आपके मोबाइल नंबर सेटअप बॉक्स के साथ जुड़ा होना चाहिए।
998 Chanel का इस्तमाल करके निकाले
एयरटेल सेटअप बॉक्स की कस्टमर आईडी पता करने केलिए एयरटेल द्वारा एक चैनल दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपने सेटअप बॉक्स का डिटेल्स निकाल सकते है जिस केलिए कुछ इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
- आपको अपने सेटअप बॉक्स वाला रिमोट पर 998 टाइप करना होगा।
- आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे आपको रिचार्ज, चैनल एड करना, प्लान बदलना से ले कर अकाउंट डिटेल्स वाले ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपको रिमोट की मध्यम से “My Account” ऑप्शन पर जाना होगा, जहां आपको अपने कस्टमर आईडी देखने को मिलेगा।
Airtel Thanks App से Airtel Customer आईडी कैसे निकाले
यदि आप भी जानना चाहते हैं एयरटेल थैंक्स एप से Airtel DTH Ka Customer Id Kaise Nikale के बारे में, तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जैसे की:
- सबसे पहले अपनी अपने फोन में प्लेस्टोर से Airtel Thanks एप के इंस्टॉल करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से इस एप पर लोग इन करना होगा।
- Log in करने के बाद आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जहां आपको “My Service” Option पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको DTH की ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसमे आपके सामने आपके सेटअप बॉक्स का बैलेंस, जानकारी, और एक्टिव चैनल दिखाई देगा।
इन सारे स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना एयरटेल सेटअप बॉक्स का कस्टमर्बिड पता कर सकते हैं, जिस केलिए आपको किसका हेल्प नहीं चाहिए होगा, आप खुद यह काम के पाएंगे।
Airtel DTH कस्टमर केयर नंबर
ऊपर बताए गए सारे ऑप्शन के बावजूद यदि आपको अपना एयरटेल डीटीएच आईडी नंबर नहीं मिल रहा है तो आप उनके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।
- Mobile Number: 1800 103 6065
- Email Id: [email protected]
- Support Number: 9810012345
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
एयरटेल डीटीएच में कस्टमर आईडी कैसे पता करें?
एयरटेल डीटीएच का कस्टमर आईडी पता करने केलिए आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर से BAL लिख कर 54325 पर एसएमएस करना होगा, या फिर आप टीवी में My Account पर जा कर यह पता कर सकते हैं।
एयरटेल डीटीएच आईडी कितने नंबर का होता है?
एयरटेल डीटीएच का रिचार्ज नंबर कुल्व 10 नंबर का होता है, और यह 3 से शुरू होता है।
एयरटेल डीटीएच कस्टमर केयर से सीधे बात कैसे करें?
एयरटेल डीटीएच कस्टमर केयर से सीधे बात करने केलिए आपको 1800 103 6065 नंबर पर कॉल करना होगा, या फिर आप [email protected] पर उनको मेल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद है आप सबको Airtel DTH Ka Customer Id Kaise Nikale कर बारे में यह लेख आप सबको पसंद आया होगा, क्यों की इसमें आपको वह सारे प्रोसेस के बारे में बताए हैं जिसकी मदद से आप अपना डीटीएच कस्टमर आईडी निकाल सकते हैं।
पोस्ट पसंद आया है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और उनका हेल्प करें।

मैं एक अनुभवी लेखक हूँ, मैं , Event, Earn Money, Sarkari Yojana, और General Knowledge संबंधित लेख लिखने में माहिर हूँ। मेरा लेखनी गहरे अध्ययन और संशोधन पर आधारित होती है, जो मुझे एक अग्रणी और सूक्ष्मदृष्टि देती है।