
इस लेख में हम बताने वाले हैं Twitter Se Paise kaise Kamaye के बार में, अभी के समय लोग ऑनलाइन से पैसे कमाना चाहते हैं, जिस के लिए लोग blogging, Freelancing जैसे काम करते हैं जिससे वह लोग दिन का लाखों रुपया कमा रहे हैं।
अक्सर अधिकतर लोग भारत में Twitter का इस्तेमाल करते हैं लेकिन लोगों को पता ही नहीं होता कि ट्विटर का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमाए जा सकता है। इस लेख में ऐसे ही कुछ आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप कमाई कर सकते हैं।
Twitter App क्या है
इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे ट्विटर एप दुनिया का सबसे लोकप्रिय और शक्तिशाली सोशल मीडिया प्लेटफार्म माना जाता है, जिसको बड़े बड़े सेलिब्रेटी, कंपनी, पॉलिटीशियन, और उद्योगपति इस्तमाल करते हैं, इसमें आप उनको फॉलो करके उनके ट्वीट पर रीट्वीट और रिएक्शन दे कर उनसे आसानी से जुड़ सकते हैं।
एप | X (twitter) |
इंस्टॉल संख्या | 1 बिलियन से ज्यादा |
टोटल रेटिंग | 4 Star |
कहां उपलब्ध है | प्ले स्टोर, एप स्टोर |
एप का लिंक | क्लिक करें |
2006 में ट्विटर को प्ले स्टोर पर 4 सॉफ्टवेयर इंजीनियर के द्वारा लॉन्च किया गया, लेकिन बाद में इसको Space X कंपनी का मलिक Alon Musk यह कंपनी को खरीद लिया, और ट्विटर नाम को बदल कर X कर दिया।
Twitter एप पर Account कैसे बनाएं
ट्विटर पर ट्वीट करने से लेकर फोटो पोस्ट करने तक प्रक्रिया के लिए ट्विटर ऐप पर आपका अकाउंट होना जरूरी है। इस ऐप में अकाउंट बनाना बेहद आसान है क्योंकि इसमें Both फोन नंबर और ईमेल आईडी का इस्तमाल करके अकाउंट बन सकता है, जिसकी प्रोसेस आपको नीचे दिया गया है:
- Step 1: सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से Twitter App को इंस्टॉल करना होगा, और ओपन करना होगा।
- Step 2: यदि आप आप जीमेल का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाना चाहते हैं तो Continue With Google पर क्लिक करना होगा, या फिर मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके बनाने के लिए Create New Account पर क्लिक करना होगा।

- Step 3: अब आपको अपना नाम, और जन्म तारीख डालना होगा, और Send OTP पर क्लिक करना।
- Step 4: ओटीपी वेरीफाई करने के बाद ट्विटर पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा अब आप अपना Photo, Bio, और User Name लगा सकते हैं।
Twitter Se Paise kaise Kamaye
ट्विटर से पैसे कमाना बेहद आसान है, इससे आप आसानी से महीने का 50 हजार रुपया तक कमा सकते हैं। हम ऐसे ही कुछ 7 तरीकों के बारे में बताए हैं जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।
तरीका | आनुमानिक कमाई |
ट्विटर मोनेटाइजेशन | 50000 तक कमाए |
क्रॉस पमोशन | 10000 तक कमाई |
ब्रांड प्रमोशन | 50 से 1 लाख रुपए |
एफिलिएट मार्केटिंग | 10 हजार रुपए तक |
प्रोडक्ट पमोशन | 5 हजार रुपए से ज्यादा |
लिंक सटनर | 2000 रुपए प्रतिदिन |
रेफर करके | 1000 रूपए प्रतिदिन |
अकाउंट बेचकर | 50 हजार से 1 लाख रुपए |
1. Twitter Monitization से पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब, फेसबुक जैसे ट्विटर मोनोटाइजेशन से आप अंधा पैसे कमा सकते हो, इस एप में आपका Monitization अप्रूव होने के बाद आपके ट्वीट पर एडवरटाइजमेंट दिखाया जायेगा और इससे आपका कमाई होगी। ट्विटर का इस फीचर Adsense जैसा हो काम करता है।
आपके ट्वीट, विडियोज, और फोटो पर एड्स दिखाई देगी, आपके अकाउंट पर आने वाले ट्रैफिक के अनुसार इससे आपका कमाई होगा। आपके महीने का आनुमानिक कमाई 50 हजार तक हो जायेगा, जो आपके फॉलोअर्स, और इंप्रेशन पर निर्भर करता है।
इस फीचर को चालू करने केलिए आपको ट्विटर एप पर इसका एक ऑप्शन देखने को मिलेगा, लेकिन इस Feature को Enable करने केलिए आपको कुछ Criteria पूरा करना होता है।
Twitter Monitization Criteria
- आपके अकाउंट पर 500 से ज्यादा फॉलोअर्स होना चाहिए।
- अकाउंट पर पिछले 30 दिन में 3 से 5 मिलियन तक का Impression होना चहिए।

- अंत में आपके नाम के आगे ब्लू टिक लगना चाहिए। लेकिन X एप में ब्लू टिक केलिए आपको उनका Plan Buy करना होगा जैसे की:
Basic Plan: यह प्लान केलिए आपको 390 रुपया हर महीना चार्ज किया जाएगा।
Premium Plan: यह प्लान केलिए 900 रुपया प्रति महीना देना होगा।
Premium+ Plan: यह प्लान आपको प्रति महीना 2150 रुपया चार्ज किया जाएगा।
- Eligible होने केलिए आपका उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए।
- इसके बाद आपको Twitter मॉनिटाइजेशन प्रोग्राम में सामिल किया जाएगा।
2. ट्विटर पर Affiliate Marketing करके कमाए
आज कल हर कोई इंस्टाग्राम, गूगल में एफिलिएट मार्केटिंग कर रहा है, क्यों की इस तरह की काम से बिना पैसे दिए और कम समय में कोई 50 से लाखों रुपया तक कमाई हो सकता है। लेकिन आपको शायद पता ही नहीं होगा कि इंस्टाग्राम फेसबुक के अलावा आप ट्विटर के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।
इसमें करना नहीं होता है आपको बस ट्विटर पर किसी प्रोडक्ट से जुड़ी Niche पर अकाउंट बनाना होगा, जिसमे आपको कोई प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है, प्रोडक्ट के अनुसार फ्लिपकार्ट या फिर अमेजन से उसका Affiliate Link निकालकर अपने पोस्ट पर डाल सकते हैं।

अगर कोई यूजर आपके लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदना है उससे आपको कमीशन प्राप्त होता है। इस तरीके से आप ट्विटर से अच्छा खासा पैसे बना सकते हैं।
3. अपना Product का Promotion करके पैसे कमाए
यदि आपके पास अपना कोई ब्रांड है और आप उसका प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप ट्विटर का इस्तमाल करके अपना ब्रांड का प्रमोशन कर सकते हैं। इस केलिए आपको अपने जेब से एक भी पैसे खर्च नहीं करना होगा, क्यों की आप फ्री में यह काम कर सकते हैं।
इस काम केलिए आपको अपने प्रोडक्ट के अनुसार Niche पर काम करके आपने Customer को Target कर सकते हैं। इससे आपको अच्छा Sell मिल जायेगा।

इस तरह कमाने केलिए आपको प्रोडक्ट के अनुसार अधिक से अधिक पोस्ट करना होगा और साथ में Offers भी देना होगा, इससे लोग आपके प्रोडक्ट को और भी ज्यादा खरीदेंगे और अधिक लोगों को Recomend करेंगे।
4. अपने Blog पर Traffic भेज कर कमाए
आज कल कोई ना कोई ब्लॉगिंग कर रहा है, ब्लॉगिंग में अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजने से गूगल एडसेंस से कमाई होती है। अक्सर लोगों को ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना एक कठिन चीज लगता है, लेकिन आपको शायद पता नहीं होगा की आप ट्विटर से भी अपने ब्लॉग पर Traffic भेज कर कमाई कर सकते हैं, जिसको Cross Promotion कहते हैं।
जिसके केलिए आपको कुछ करना नहीं होता बस आपको आपके ब्लॉग के अनुसार अपना एक X Account बनाना होगा, और उसमे फोटो या फिर वीडियो पोस्ट करके अपने ब्लॉग का link Share करके Traffic ला सकते हैं।
Cross Promotion से कैसे कमाए
- अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर एडसेंस से कमाई करें।
- सोशल मीडिया पर Followers बढ़ा कर पैसे कमाए।
- YouTube वीडियो और चैनल प्रमोशन करके पैसे कमाए।
5. Brand Promotion से पैसे कमाए
Twitter Se Paise kaise Kamaye में पांचवा तरीका यह है की अक्सर आप इंस्टाग्राम या फिर यूट्यूब पर बड़े बड़े क्रिएटर को किसी Brand केलिए वीडियो बनाते हुए देखे होंगे, जिसको ब्रांड प्रमोशन बोला जाता है, इसमें आपके फॉलोअर के अनुसार आपको बड़े बड़े ब्रांड आपके साथ Collabration करते हैं।

इसके बदले आपको पैसे दिया जाते हैं। इसमें आपको कुछ करना नहीं होता, आपको बस किसी ब्रांड का Product केलिए वीडियो या फिर फोटो डाल कर Tweet करना होता है। इससे कंपनी का Sell बढ़ती है साथ ही आपको इससे पैसे मिलते हैं, इस प्रोसेस को Brand Promotion कहते हैं।
यह भी पढ़ें:
6. Link Shorter द्वारा ट्विटर से पैसे कमाए
लिंक शॉर्टनर से पैसे कमाना बेहद आसान है, इससे कमाने के लिए आपको कुछ करना नहीं होता बस आपको किसी लिंक सटनर वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर उससे अपना Niche के अनुसार लिंक बनाना होता है।
इसमें काम करके कमाने केलिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है जैसे की:
- सबसे पहले आपको कोई Url Shorter वेबसाइट से अपना अकाउंट बनाना होगा।
- फिर आपको अपने Catagory के अनुसार कोई वीडियो या फिर फोटो बना कर ट्वीट करना होगा, जिसके नीचे अपना लिंक डालना होगा।
- जैसे ही कोई यूजर आपके लिंक पर क्लिक करेगा उसके अनुसार आपका कमाई होगी, जो आप अपने बैंक या यूपीआई पर भेज सकते हैं।
- इसमें आपका कमाई आपके फॉलोअर पर निर्भर करता है, आपके पास जितने फॉलोअर्स होंगे आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा।
7. Refer and Earn करके X से कमाए
रेफर करके पैसे कमाने केलिए आपको कोई प्लेटफार्म ढूंढना होगा जिसमे Referral प्रात Programm का ऑप्शन हो। आप उसमे ज्वाइन करके अपना रेफर लिंक निकलना होगा।
इस प्रोसेस केलिए आप पेटीएम, फोन पे जैसे प्लेटफार्म का रेफर लिंक का इस्तमाल कर सकते हैं। अपना रेफर लिंक निकाल कर आपको X App पर उससे संबंधित कोई पोस्ट करना होगा, और रेफर लिंक डालना होगा। जैसे ही कोई यूजर आपके रेफर लिंक से प्लेटफार्म ज्वाइन करता है, उससे आपको कमीशन प्राप्त होगा। होगी।
8. अपना X अकाउंट बेच कर पैसे कमाए
यदि आप ऊपर बताए गए सारे काम करना नहीं चाहते हैं, तो फिर भी आपके पास एक मौका रहता है जिससे आप ट्विटर से पैसे कमा सकते हैं। क्यों की आप आपने X Account को बेच कर उससे पैसे कमा सकते हैं। अकाउंट बेचने केलिए आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जायेगा, जहां आप अपने अकाउंट को Sell करके पैसे ले सकते हैं।
लिकन आपको एक बात याद रखना होगा कि आपको इस समय Scam से बचना होगा, और किसी बंदे को बिना जानें अकाउंट का Access ना दें। अगर आपका अकाउंट पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है तो एप उस अकाउंट का Value 5000 हजार रुपए तक मिल सकता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या ट्विटर से पैसे कमाए जा सकते हैं?
जी आप ट्विटर पर मॉनिटाइजेशन, ब्रांड पीरोमोशन, और क्रॉस प्रमोशन से पैसे कमा सकते हैं।
ट्विटर पर पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोवर्स चाहिए?
कंप्यूटर से पैसे कमाने के लिए कम से कम आपकी प्रोफाइल पर 500 से अधिक फॉलो अर्स और 5 मिलियन से ज्यादा इंप्रेशन चाहिए।
एक मिलियन व्यूज के लिए ट्विटर कितना पैसा देता है?
अनुमानित तौर पर ट्विटर एक मिलियन व्यूज के लिए 10 से ज्यादा डॉलर दे देती है यह आपके ऑडियंस और उनके देश पर निर्भर करता है।
निष्कर्ष
उम्मीद है Twitter Se Paise kaise Kamaye के बारे में यह लेख आप सबको पसंद आया होगा। इस लेख में आपको ऐसे ही कुछ 8 तरीकों के बारे में बताए हैं जिसकी मदद से आप ट्विटर से पैसे कमा कमा सकते हैं।
यह पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ऐसे ही पोस्ट सबसे पहले पढ़ने केलिए हमे सब्सक्राइब करें।

मैं एक अनुभवी लेखक हूँ, मैं , Event, Earn Money, Sarkari Yojana, और General Knowledge संबंधित लेख लिखने में माहिर हूँ। मेरा लेखनी गहरे अध्ययन और संशोधन पर आधारित होती है, जो मुझे एक अग्रणी और सूक्ष्मदृष्टि देती है।