
यह लेख में हम बताने वाले हैं Google Se Paise Kamane Ka Tarika के बारे में। अक्सर लोगों को पता ही नहीं होता की गूगल से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके के बारे में।
जैसे की आप सब को पता ही होगा गूगल एक लोकप्रिय और विश्व का सबसे बड़ा कंपनी है, जिसकी अलावा हमारे मोबाइल का चल पाना मुस्किल है। लेकिन गूगल ने बहुत सारे लोगों को रोजगार भी दी है, जिसकी मदद से लोग महीने का 50 हजार से 1 लाख तक कमा रहे हैं।
यदि आपको भी नहीं पता की Google Se Paise Kaise Kamaye के बारे में, और आप घर बैठे Google से पैसे कमाने चाहते हैं तो इस लेख में आपको उन सारे तरीकों के बारे में बताया जाएगा, जिसके मदद से आप पैसे कमा पाएंगे।
गूगल से पैसे कमाना बेहद आसान है, और इसमें कई इन्वेस्टमेंट भी नहीं लगता, ना ही इसमें कोई लिमिट होते हैं। नीचे आपको इसके बारे में विस्तार में जानने को मिलेगा।
Google Se Paise Kamane Ka Tarika 2024
गूगल से पैसे कमाने केलिए उनके द्वारा बहुत सारे माध्यम दी गई है, जैसे की यूट्यूब, ब्लॉगर, एडसेंस, प्लेस्टार, जैसे और भी कई सारे प्लेटफार्म दी गई है, जिससे आप पैसे कमा सकते है।
गूगल से पैसे कमाने का तरीका | कितने होगा कमाई (अनुमानिक) |
गूगल कंपनी में जॉब | 1 लाख से 10 लाख रुपया तक |
गूगल एडसेंस से कमाई | 10 हजार से 1 लाख रुपया तक |
ब्लॉगर में काम करके | 7 हजार से 50 हजार रुपया |
यूट्यूब चैनल से कमाई | 20 हजार रुपया से 1 लाख रुपया |
ब्लॉगिंग करके कमाए | 50 हजार से 1 लाख रुपया तक |
गूगल एड मोब में काम करके | 10 हजार से 50 रुपया |
गूगल एड्स प्रमोशन काम | 50 हजार से 10 लाख रुपया तक |
गूगल ओपिनियन रिवार्ड में काम | 1 हजार से 5 हजार रुपया तक |
गूगल क्लासरूम में काम करके | 5 हजार से 10 हजार रुपया |
गूगल मैप पर काम करके | 3 हजार से 20 हजार तक कमाई |
गूगल पे रेफर काम करके | 200 से 1000 रुपया तक |
गूगल प्ले बुक पब्लिश करके | 1 हजार से 10 हजार रुपया तक |
गूगल एनालिटिक्स में काम करके | 5 हजार से 30 हजार रुपया |
गूगल टास्क मेट में काम | 100 रुपया से 3000 रुपया तक |
Google से पैसे कमाने केलिए जरूरत चीजें
जैसे की हम बताया गूगल से आप लाखों रुपिया कमा सकते हैं, लेकिन इस केलिए आपके पास कुछ चीजों का होना भी जरूरी है, जिन चीज़ों के अलावा आप गूगल से पैसे नेहीं कमा सकते।
- Mobile/Laptop: घर बैठे आपको पैसे कमाना है तो आपके पास मोबाइल या फिर डेस्कटॉप का होना बेहद जरूरी है, क्यों की इनके बिना आप ऑनलाइन पैसे नहीं कमा सकते।
- Internet: बिना इंटरनेट के कोई मोबाइल से पैसे नेहों कमा सकता है, क्यों की ऑनलाइन पैसे कमाने केलिए इंटरनेट का जरूरत पड़ेगा, क्यों की इसके बिना गूगल का किसी भी एप खुल नहीं सकता।
Google Company में जॉब करके पैसे कमाए
गूगल विश्व का सबसे बड़े सॉफ्टवेयर कंपनी माना जाता है, गूगल में बहुत सारे जॉब अवेलेबल है लेकिन उसको पाना भी बहुत कठिन माना जाता है क्योंकि गूगल में जॉब करने केलिए आपको Computer Science में मेहनत करना होता है।
गूगल मैं बहुत सारे शाखाएं हैं जिसमें जॉब करने के लिए गूगल वार्षिक 1 करोड़ रूपया तक का सैलरी पैकेज देता है। 2024 में गूगल में जॉब करने के लिए आपको कंप्यूटर साइंस पढ़कर तैयारी शुरू करना होगा। मुंबई, हैदराबाद, गुड़गांव, और बेंगलुरु जैसे शहरों का गूगल कंपनी में आपको जॉब मिल सकता है।
Adsense से पैसे कैसे कमाए
गूगल Adsense गूगल के सभी प्रोडक्ट से अधिक लोकप्रिय है, क्यों की इससे लोग महीने का हजार लाखों डॉलर कमा रहे हैं। अक्सर आप गूगल के एप पर Advertisement देखे होंगे, को इससे दिखाया जाता है।
ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट चलाने वाले कंपनी इसकी मदद से आपको वीडियो दिखाती है, जिससे उनको प्रॉफिट होने के साथ साथ जिसकी एडसेंस पर एड्स दिखाया गया है उसको डॉलर के हिसाब से पैसे दिया जाता है।
अपने एडसेंस अकाउंट एक बैंक अकाउंट की तरह होता है, जिसमे 100 डॉलर पूरा होने के बाद आपको बैंक जोड़ने, और एड्रेस वेरिफाई करने को बोला जायेगा, जिसकी मदद से आप हर महीने आपके पैसे अपने बैंक में भेज सकते हैं।
Adsense से पैसे कमाने केलिए क्या करें
आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Google Adsense में अपना एकाउंट बना सकते हैं, और वेरिफाई कर सकते हैं
- Step 1: पहले आपको गूगल पर Adsense सर्च करके उसमे अकाउंट बनाएं।
- Step 2: कोई वेबसाइट या यूट्यूब चैनल की मदद का अप्रूवल लेना होगा।
- Step 3: उसके बाद आपको Pin वेरिफाई करना होता है, जो 10 डॉलर पूरे होने के बाद आपके पास गूगल की तरफ से आपके पोस्ट ऑफिस को भेजा जाता है।
- Step 4: इसके बाद आपके एडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर पूरे होने के बाद वह पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Blogger से पैसे कमाने केलिए क्या करना होगा
Blogger गूगल का एक ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है, जहां लोग फ्री में ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग से फ्री डोमेन का इस्तमाल करके लाखो कमाया जा सकता है।
इस प्लेटफार्म में आपको आपके सोच के हिसाब से किसी एक टॉपिक के बारे में बताना होता है। जिसमे आप हिंदी, अंग्रजी या फिर आपके लोकल भाषा का इस्तमाल करके आर्टिकल डाल सकते हैं। इस पूरे प्रोसेस में आपको अपना फेस दिखाना नहीं होता।
इससे पैसे बनाने केलिए आपको लगातार आर्टिकल डाल कर वेबसाइट पर एडसेंस अप्रूवल लेना होता है, जिसकी मदद से आप गूगल के एड्स दिखा कर महीने का लाखो रुपए तक कमाई कर सकते हैं।
आपके ब्लॉग पर जितने ज्यादा लोग आयेंगे आपको उतना ज्यादा कमाई होगी और बड़े बड़े कंपनी के एडवरटाइजमेंट आप अपने वेबसाइट पर दिखा कर उनके प्रमोशन कर सकते हैं, और पैसे चार्ज कर सकते हैं।
Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं
ब्लॉगर पर अकाउंट बनाना सबसे आसान है, और आप इसके इस्तमाल करके मोबाइल या फिर कंप्यूटर से पैसे कमा सकते है। जिसके स्टेप आपको नीचे बताया गया है:
- Step 1: Blogger वेबसाइट पर जा कर आपके वहां पर अपने Gmail आईडी की मदद से अपना अकाउंट बनाना होगा।
- Step 2: इसके बाद आपको अपना ब्लॉग का नाम रखना होगा, और उसे जुड़ी एक Domain चुनना होगा।
- Step 3: हर दिन इस पर एक नया आर्टिकल डाल कर डोमेन को एडसेने अप्रूव करना होगा।
- Step 4: अपने ब्लॉग पर एप एडसेंस के एड दिखा कर महीने का लाखों रुपया कमा सकते हैं।
YouTube चैनल Monitization से पैसे कमाए
अक्सर आप यूट्यूब पर किसी वीडियो देखने के समय देखे होंगे आपको वीडियो के कुछ समय बाद और सुरु में एडवरटाइजमेंट दिखाया जाता है, जिसको यूट्यूब एड्स बोला जाता है, जो यूट्यूब के एडसेंस से की तरफ से आता है।
YouTube पर 1000 सस्क्राइबर और 4000 घंटा Watch time पूरे होने के बाद आपको YouTube Partner Programm में अप्लाई करना होता है, जिसके अप्रूवल के बाद आपको अपने चैनल पर एड्स देखने को मिलता है।
आपके चैनल के वीडियो पर जितने ज्यादा Views मिलेगा, उससे आपको उतने ज्यादा डॉलर मिलेगा, जो आपके यूट्यूब के एडसेंस अकाउंट में जमा हो जाएगा, और उसमे 100 डॉलर पूरे होने के बाद आप वह पैसे अपने बैंक में ले सकते हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने केलिए आपको नीचे स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
YouTube चैनल कैसे बनाए
यूट्यूब चैनल Monitization से पैसे कमाने केलिए आपको सबसे पहले अपने फोन में यूट्यूब चैनल बना कर उसमे वीडियो पोस्ट करना होगा।
- Step 1: 1000 सब्सक्राइबर और 4000 Watch time पूरे होने के बाद आपको YouTube Partner Programm में आपको अप्लाई करना होगा।
- Step 2: इससे पहले आपको Gmail के इस्तमाल करके एडसेंस अकाउंट बनाना होता है।
- Step 3: अकाउंट में 10 डॉलर पूरे होने के बाद आपके घर पर एडसेंस द्वारा पिन भेजा जायेगा, जिसको आपको वेरिफाई करना होगा और बैंक लिंक करना होगा।
- Step 4: 100 डॉलर बैलेंस पुरे हो जाने पर आपके बैंक अकाउंट को एडसेंस द्वारा पैसे भेज दिया जाएगा।
Blogging करके Adsense से पैसे कमाए
आज कल हर कोई ब्लॉगिंग करके घर बैठे पैसे कमाना चाहता है, ब्लॉगिंग केलिए लोग ब्लॉगर और वर्डप्रेस जैसे वेबसाइट का इस्तमाल करके महीने का लाखों कमा रहे हैं। क्यों की ब्लॉगिंग केलिए फेस दिखाना नहीं पड़ता, और ब्लोगिंग पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है।
Blogging में आपका काम यह होता है की आपको हर दिन काम से काम एक टॉपिक पर आर्टिकल लिखना होता है। और आपके आर्टिकल का सही से SEO करना होता है। किसी भी जानकारी केलिए लोग आपके ब्लॉग पर आयेंगे जिससे आपको अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा।
अपने वेबसाइट के ऊपर 20 से 30 खुद के लिखे हुए आर्टिकल डालने के बाद आप एडसेंस केलिए अप्लाई कर सकते हैं, जिससे आपके वेबसाइट एडसेंस अप्रूव होने के बाद आपके वेबसाइट पर एडसेंस द्वारा एड्स चलाना सुरु हो जायेगा और इससे आपको डॉलर मिलेंगे।
यह काम आप अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप से कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको शुरू में Domain और Hosting केलिए 3000 रुपया तक का इन्वेस्टमेंट करना होता है।
Blogging कैसे करें
ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना सबसे आसान तरीकों में से एक है, इसमें आपको काम करने के लिए सबसे पहले:
इसमें काम करने केलिए ब्लॉगिंग जैसे कुछ करना नहीं होता, लेकिन आपके पास Application होना जरूरी है, जिसको बनाने में थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट लगाते हैं। आप किसी Freelancer से या फिर खुद यूट्यूब वीडियो देख कर अपने Application बना सकते हैं।
- Step 1: GoDaddy, Hostinger जैसे प्लेटफॉर्म से आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदना होगा, और उसमें वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना होगा।
- Step 2: उसके बाद वर्डप्रेस में अपना एक अकाउंट बनाकर उसमें अपना ब्लॉक का नाम रखना होगा और अच्छा सा एक Theme लगाकर वेबसाइट को चालू करना होगा।
- Step 3: हर दिन इसमें काम करके 20 से 30 आर्टिकल डालना होगा, और Organic Traffic लाना होगा।
- Step 4: इसके बाद अपने वेबसाइट को एडसेंस से अप्रूवल करना होगा, और, और आपकी वेबसाइट पर Ads चलना शुरू हो जाएगी इससे आप डॉलर कमा कर बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
Google Admob से पैसे कमाते हैं
Adsense से आप वेबसाइट पर एड्स चलाकर पैसे कमा सकते हैं, वैसे ही Admob गूगल का एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे आप अपना Playstore एप बनकर उसमे एड्स चला कर पैसे कमा सकते हो। जिस केलिए आपको 5000 से 10000 रुपया तक का इन्वेस्टमेंट लगता है।
इसमें काम करने केलिए ब्लॉगिंग जैसे कुछ करना नहीं होता, लेकिन आपके पास Application होना जरूरी है, जिसको बनाने में थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट लगाते हैं। आप किसी Freelancer से या फिर खुद यूट्यूब वीडियो देख कर अपने Application बना सकते हैं।
एड मोब में गूगल से अप्रूवल केलिए गूगल की सारे Policies को मान कर एप बनाना होता है, जिसमे अप्रूवल के बाद एड्स के नंबर और डाउनलोड करने वाले यूजर के हिसाब से इसमें पैसे मिलते हैं।
Admob का अकाउंट कैसे बनाएं
नीचे आपको Admob में काम करके कैसे कमाई करने की प्रोसेस के बारे में बताया गया है, जैसे की:
- Step 1: सबसे पहले किसी डेवलपर या फिर किसी फ्रीलांसर से एप बनाना होता है, खुद एक डेवलपर है तो खुद एप बना कर उसको प्लेजर में लंच करें।
- Step 2: इसके बाद Admob का अकाउंट बना कर उस एप को Approval केलिए भेजें।
- Step 3: गूगल आपके एप को Approval देने के बाद आपके एप पर Admob Ads दिखना सुरु हो जायेगा।
- Step 4: जैसे ही कोई यूजर आपके एप को इंस्टॉल करके ओपन करगा आपके उसके आपके एड्स दिखाया जायेगा।
- Step 5: एड्स पर क्लिक करने पर आपको उससे Revenew Generate होगा।
Google Ads से जरिए Promotion से पैसे कैसे कमाए
आज कल हर किसको Dropshipping पसंद है, और सब Google Ads का इस्तमाल करके अपना प्रोडक्ट बेच कर उससे पैसे कमा रहे हैं। गूगल एड्स का इस्तमाल करके आप कम पैसे इन्वेस्ट करके अधिक लोगों को अपने एड दिखा कर अपने प्रोडक्ट Sell करवा सकते हैं।
इस मैथड से पैसे कमाने केलिए आप Dropshipping Business, और Affiliate Marketing कर सकते हैं या फिर अपने यूट्यूब और ब्लॉग पर ट्रैफिक ला कर एडसेंस से कमाई कर सकते हैं।
गूगल पर एड चलाना सबसे आसान होता है, आज कल हर कोई गूगल पर एड चलाना चाहता है, इसके जरिए आप Compny से पैसे ले कर उनके Brand का Promotion कर सकते हैं, जिस केलिए आप उनसे चार्ज ले सकते हैं।
Google Ads Promotion कैसे करें
नीचे बताए गए स्टेप्स को सही से फॉलो करके आप Google Ads का इस्तमाल कर सकते हैं जैसे की:
- Step 1: सबसे पहले आपको Gmail का इस्तेमाल करके Google Ads पर अकाउंट बनाना होगा।
- Step 2: फिर आपको अपने Credit या Debit Card से पैसे Add करना होगा।
- Step 3: New Campaign पर क्लिक करके आपको आपके Requirement के हिसाब से Ads बनाना होगा, और नाम डालना होगा।
- Step 4: इसके बाद आपको Location, Keywords, और Description जैसे ऑप्शन डालना होगा, और Publish बटन पर क्लिक करना होगा।
- Step 5: इससे आपका एड्स लोगों को दिखने लगेगा और, और आपका प्रोडक्ट का Promotion भी हो जायेगा।
गूगल Opinion Reward Survey देकर कैसे कमाए
गूगल के इस प्रोडक्ट से आप बिना किसी दिक्कत के लाखो रुपए कमा सकते हैं, Google Opinion Reward गूगल का एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां लोग के विभिन्न Company और Product से जुड़ी सवाल पूछा जाता है, और जवाब के बदले पैसे दिया जाता है।
Survey देना भी Google Se Paise Kamane Ka Tarika में से एक है, जिसमे प्रति सर्वे आपको 1 डॉलर से ले कर 100 डॉलर तक मिल सकता है, जिस पैसे का इस्तमाल करके आप Playstore से कोई भी चीज खरीद सकते हैं।
गूगल की इस मैथड से में बहुत पैसे कमाया हूं, क्यों की इससे पैसे कमाने केलिए छोटे छोटे सर्वे का जवाब देना होता है, और इससे कमाने का कोई लिमिट भी नहीं होता।
याद रहें इससे मिले हुए पैसे को आप अपने बैंक में भेज नहीं सकते लेकिन इसको इस्तमाल करके आप E Book, Free Fire और BGMI जैसे एप में TopUp कर सकते हैं।
Opinion Reward का अकाउंट कैसे बनाएं
Google Opinion Reward एप से पैसे कमाने केलिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जैसे की:
- Step 1: सबसे पहले आपको प्लेस्टर से यह एप को इंस्टॉल करना होगा, और Gmail की मदद से अकाउंट बनाना होगा।
- Step 2: अब आपको New Survey पर क्लिक करके आपको सर्वे पेज पर जाना होगा।
- Step 3: आपको आपके अनुभव के हिसाब से वहां पर जवाब दे कर जिसके बदले आपको Reward के तौर पर डॉलर मिलेंगे।
गूगल Classroom से पैसे कमाए
Google Classroom गूगल का एकनेसा प्लेटफार्म है जहां आप डायरेक्ट अपने स्टूडेंट के साथ जुड़ सकते हैं, जहां आप अपने स्टूडेंट को Notes, Pdf शेयर करके उनसे पैसे ले सकते हैं। इससे आप अपने स्टूडेंट को Homework भी दे सकते हैं।
लेकिन इस एप में पैसे कमाने का कोई भी फीचर अभी दिया नहीं गया है, लेकिन यदि आप टीचर है और पैसे कमाने चाहते हैं तो एप इस एप की मदद से Online,और Offline बच्चों को जोड़ सकते हैं, Google Meet से उनके क्लास ले कर इस एप में उनको टास्क, और नोट्स शेयर कर सकते हैं, जिससे आपको ऑफलाइन में कुछ करना ही नहीं पड़ेगा, और आप घर बैठे ही Google Classroom से पैसे कमा सकते हैं।
इससे अच्छा पैसे बनाने केलिए आप Facebook, Instagram जैसे प्लेटफार्म से स्टूडेंट को कॉन्टेक्ट कर सकते हैं, और उनसे पैसे ले कर नोट्स और बुक का पीडीएफ उनके साथ शेयर कर सकते हैं।
Google Map से पैसे कैसे कमाए
लेकिन अक्सर लोगों को पता ही नहीं होता Google Se Paise Kamane Ka Tarika के बारे में, यदि आप अच्छे तरह काम करेंगे तो आप Google Map से पैसे कमा सकते हैं। जैसे की आप सबको पता ही होगा भारत में ऐसे भी कुछ जगह है, जिसके बारे में बाहर से आने वाले लोग और Tourist के बारे में पता नहीं होता।
जैसे की आपको पता ही होगा गूगल मैप में आप विभिन्न जगह के बारे में Review दे सकते हैं, आप बहुत सारे रिव्यू देने के बाद आपके अकाउंट को गूगल मैप द्वारा Local Guide का Batch मिलता है, इसके बाद आपको गूगल द्वारा समय समय पर Google Play Coupon दिया जाता है, जिसको आप प्लेस्टॉर में Redeem कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने Business को गूगल मैप पर लिस्ट कर सकते हैं, क्यों की इससे कोई अगर किसी भी तरह का Service के बारे में गूगल पर सर्च करता है तो वहां पर आपके बिजनेस दिखाया जायेगा, जिससे वह आपको कॉन्टेक्ट कर सकते हैं और, इससे आपके बिजनेस का फ्री में प्रमोशन हो जाता है।
Google Pay से पैसे कमाने का तरीका
गूगल पे गूगल का एक पेमेंट एप है, जिसकी मदद से बैंक अकाउंट से किसी और अकाउंट को पेमेंट भेजा जाता है, अक्सर लोगों को नहीं पता की इस एप से पैसे भी कमा सकते हैं, क्यों की उसमे हर पेमेंट पर कुछ न कुछ रिवार्ड मिलते हैं।
इस एप से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Refer and Earn है क्यों की इससे किसी नया यूजर को आपके Refer Link से गूगल पे पर फर्स्ट टाइम Invite करके 200 से 300 रुपया तो कमाया जा सकता है।
कभी कभी इस एप पर नया Offer भी आते रहते हैं, जिसको पूरे करने पर आपको कुछ न कुछ Reward आपके बैंक अकाउंट पर भेजा जाता है, और Shopping Coupon भी मिलते हैं जिसकी इस्तमाल करके Discount पर शॉपिंग कर सकते हैं।
Google Pay पर काम करके Cashback कैसे कमाए
- Step 1: सबसे पहले आपको प्लेस्टर से गूगल पे एप को इंस्टॉल करना होगा, और इसमें बैंक में रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर दे कर login करना होगा।
- Step 2: अपना बैंक चुन कर डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड के मदद से UPI Pin बनाना होगा।
- Step 3: Refer and Earn के ऊपर क्लिक करके अपना रेफर लिंक दोस्तों के साथ शेयर करना होगा, जैसे ही कोई आपके लिंक से नया अकाउंट बनाएगा, इससे आपको 200 रुपिया तक Reward आपके बैंक में भेजा जायेगा।
गूगल Playstore से रोजगार कैसे करें
Admob के अलावा गूगल प्ले स्टोर से भी पैसा कमाया जा सकता है, प्ले स्टोर पर , E Book बेचकर प्ले स्टोर से पैसे कमा सकते हैं, और गूगल स्टोर पर आपको बहुत सारे Earning Apps देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।
Google Playbook माध्यम से गूगल से पैसे कैसे कमाए
अगर आपका कोई किताब Publication है या फिर आप कोई Writter है तो आप इस प्लेटफार्म पर E Book लिख कर Publish करके पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आपको सिर्फ बुक लिखना होता है, और आपके हिसाब से उसके प्राइस रख सकते हैं, कोई अगर आपके बुक को खरीदना चाहगा और पढ़ना चाहेगा वह आपके बुक को पैसे दे कर खरीदेगा, जिसके पैसे आपके बैंक पर मिल जायेगा।
यह बिजनेस को अधिक बढ़ने केलिए आप Google Ads, Facebook Ads का इस्तमाल करके आपके बुक्स का प्रमोशन कर सकते हैं, और इससे Sell बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Google Analytics के जरिए पैसे कैसे कमाए
Google Analytics गूगल का एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां से आप अपने बिजनेस, वेबसाइट से संबंधित सारे डिटेल्स पा सकते हैं। इसमें आपको वेबसाइट का ट्रैफिक, और बहुत सारे जरूरी Information बताया जाता है, जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट में बदलाव कर सकते हैं।
गूगल एनालिटिक्स में अकाउंट कैसे बनाएं
गूगल एनालिटिव्स में अकाउंट बनाना बेहद आसान है आपको सबसे पहले:
- Step 1: सबसे पहले आपको गूगल एनालिटिक्स पर लोग इन करना होगा, और अपने बिजनेस को जोड़ना होगा।
- Step 2: 2 से 3 दिन बाद आपको अपने वेबसाइट से संबंधित सारे डाटा एनालिटिक्स पर देखने को मिलेगा।
Google Task Mate से कैसे कमाए
गूगल टास्क मेट गूगल का एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो छोटे छोटे काम करने पर इसके बदले पैसे मिलते है। Task Mate एप में कुछ काम करना नहीं होता, सिर्फ उसमे Survey आते हैं जिनको देने पर पैसे Playstore Credit रूप से मिलते हैं।
याद रहें की इससे मिलने वाले पैसे को आप बैंक में Withdraw नहीं ले सकते हैं, लेकिन आप उन पैसों से प्लेस्टर से Paid App, E Book, और Free Fire, BGMI जैसे एप में टॉप अप कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
गूगल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?
गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको गूगल में जब करना होगा या फिर गूगल के ब्लॉगर और भी कई सारे प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करके आप पैसे कमा सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए?
Google Playstore से पैसे कमाने केलिए आपको प्लेस्टोर में अपना खुद का एक एप लॉन्च करना होगा, और विभिन्न अर्निंग एप से आप पैसे कमा सकते हैं।
गूगल मुझे पैसे चाहिए कैसे मिलेगा?
गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको ब्लॉगर, युटुब, गूगल पे, प्ले स्टोर, गूगल क्लासरूम, और गूगल एनालिटिक्स जैसे एप से पैसे कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
आशा करता हूं Google Se Paise Kamane Ka Tarika के बारे में यह लेख आप सबको अच्छा लगा होगा, क्यों की इस लेख में गूगल से पैसे कैसे कमाए के बारे में 10 से अधिक तरीकों के बारे में बताया गया है, इस लेख को दोस्तों के साथ शेयर करें और इसी तरह Earn Money के संबंधित पोस्ट पढ़ने केलिए हमे सक्राइव करें।

मैं एक अनुभवी लेखक हूँ, मैं , Event, Earn Money, Sarkari Yojana, और General Knowledge संबंधित लेख लिखने में माहिर हूँ। मेरा लेखनी गहरे अध्ययन और संशोधन पर आधारित होती है, जो मुझे एक अग्रणी और सूक्ष्मदृष्टि देती है।