
यह लेख में आप सबको बताने वाले हैं Photo Editing Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में। डिजिटल युग में हर किसका अपना हो कुछ शौक होता है, जैसे Photo Editing और फोटो डिजाइन जैसे बहुत सारे शौक होता है। लेकिन कुछ लोग यह काम को करने में घंटो तक करते हैं लेकिन, उससे कुछ फायदा नहीं कर सकते, और उनको पता ही नहीं होता की इस काम को फ्री में करके वह घर बैठे पैसे कमा सकते है।
विषय | फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए |
काम | फोटो एडिटिंग |
कितने का प्रॉफिट | 10 एसए 50 हजार तक |
इन्वेस्टमेंट | फ्री/5 हजार तक |
अधिक जानें | क्लिक करें |
इस लिखना आपको कुछ ऐसे मजेदार ट्रिक बताऊंगा की मदद से आप घर बैठे फोटो एडिटिंग करके महीने का 10 से लेकर 50 हजार तक का कमाई कर सकते हैं, इसके लिए आपको यह लिखो शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
Photo Editing Karke Paise Kaise Kamaye 2024
दुनिया में पैसा कमाने का बहुत सारे तरीका है जिनमें से फोटो एडिटिंग करके पैसा कमाना सबसे आसान तरीका होता है। क्यों की इस काम में आप सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके फ्री में फोटो एडिटिंग करके पैसा कमा सकते हैं अक्सर लोग पूछते हैं की फोटो एडिटिंग काम करके पैसे कैसे कमाए, अंकों में बता दूं कि नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप इस कमा से पैसे कमा सकते हैं।
- YouTube Thumbnail बना कर
- Social Media फोटो एडिटिंग से
- Event फोटो एडिटिंग
- Photo Clear करके
- Freelancing फोटो एडिटिंग
- Photo Sell करके
- Graphic Design करके
- Cartoon बनाकर
- Photo Editing Tutorial बना कर
- Photo Studio बना कर
Free Photo Editing Apps कौन सा है
इन सभी तरीकों के बारे में बात करने से पहले आपको यह जानना जरूरी है की किन किन किन Photo Editing App का इस्तमाल करके आप फ्री में फोटो एडिटिंग का काम कर पाएंगे। जैसे की:
Apps | Work | Charge |
Canva | Photo Editing | Free/Paid |
Pixellab | Thumbnail Making | Free/Paid |
Picsart | Graphics Design | Free/Paid |
Photo Shop | Photo Studio | Free/Paid |
Light Room | Social Media Photo | Free/Paid |
Sketch Book | Cartoon Photo | Free/Paid |
Snapseed | Photo Grading | Free/Paid |
Remini | Photo Clearing | Free/Paid |
YouTube Thumbnail डिजाइन करके पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब एक सबसे लोकप्रिय एप है। क्योंकि उस पर लोग तरह तरह के वीडियो अपलोड करके पैसा कमाते हैं, सर आप देखे होंगे वीडियो देखने से पहले यूट्यूब में वीडियो के बारे में एक फोटो दिखाई देती है, जिसको लोग थंबनेल कहते हैं। लेकिन कुछ बड़े बड़े क्रिएटर ऐसे भी है जिनके पास वीडियो बनाने के बाद वीडियो के थंबनेल बनाने केलिए टाइम नहीं होता। उन सारे बड़े बड़े क्रिएट और क्रिएटर के लिए आप युटुब थंबनेल बनाकर पैसे कमा सकते, इसके लिए आपको उनके चैनल को जाकर ईमेल की मध्यम से उनको कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।
या फिर टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपको बहुत सारे ग्रुप देखने को मिल जायेंगे जहां से आप उन ग्रुप के मेंबर को मेसेज करके उनके लिए यूट्यूब थंबनेल बना कर उनसे हजार से दो हजार तक का चार्ज ले सकते हैं।
Social Media केलिए फोटो एडिटिंग करके पैसे कमाए
आजकल फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप पर लोक वायरल होने के लिए सुंदर सुंदर फोटो अपलोड करते हैं, लेकिन आपको शायद पता ही नहीं होगा की वह लोग फोटो एडिटिंग के लिए किसी एक बंदे को पैसे देकर अपने काम कराते हैं।
उनके तरह आप भी किसी और केलिए या फिर खुद अपने केलिए फोटो एडिटिंग करके अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
Event Photo Editing करके पैसे कैसे कमाए
हर कोई किसी भी इवेंट के समय उससे संबंधित फोटो एडिटिंग करते हैं। यदि आप भी फोटो एडिटिंग करते हैं, तो इस समय आप दूसरे केलिए एडिटिंग कर सकते हैं। जिस केलिए आप अच्छा खासा पैसे चार्ज कर सकते हैं।
यदि आपके पास कैमरा या फिर DSLR है तो इस समय आप लोगों के फोटो खीच कर उनसे पैसे ले सकते हैं, इस बिजनेस से आप मंथली 50 हजार तक कमा सकते हैं।
Photo Clearing बिजनेस से पैसा कैसे कमाए
अक्सर लोगों के पास बहुत सारे पुराने फोटो होते हैं, वह उनके परिवार के कुछ पुराने फोटो हो सकता है या फिर कोई और फोटो, वह लोग समय के साथ साथ उन सारे फोटो को साफ करना चाहते हैं, जिस केलिए वह लोग बड़े बड़े अमाउंट देने को तयार रहते है।
उसी तरह का बिजनेस केलिए आप भारत और अमेरिका जैसे क्लाइंट ढेर सारे पैसा कमा सकते हैं। यह काम आप आसानी से Remini एप पर फ्री में करा सकते हैं, और फेसबुक, इंस्टाग्राम से इस काम केलिए Client ढूंढ सकते हैं।
Freelancing फोटो एडिटिंग से कमाई कैसे करे
फ्रीलेंसिंग से आज कल हर कोई पैसे कमाना चाहता है, फोटो एडिट करने से लेकर बहुत सारे ऐसे चीजें जो सब लोग नहीं कर पाते हैं वह लोग फ्रीलांसिंग वेबसाइट से अपने काम करा रहे हैं, जिसके बदले पैसे देते हैं।
वैसे ही आप भी फ्रीलांसिंग वेबाइट पर फोटो एडिटिंग काम को लिस्ट कर सकते है, क्यों की इस काम केलिए कोई पैसे का जरूरत नहीं होता, और जिससे जैसे ही कोई आपसे कोई काम कराने आएगा, आप उनसे आप के हिसाब से पैसे रख सकते हैं। Freelancing केलिए नीचे आपको कुछ वेबसाइट बताया गया है, जैसे की:
- Fiver
- Upwork
- Freelancer
- Indiamart
- Truelancer
- Peopleperhour
इन सब प्लेटफार्म पर फ्रीलांसिंग करने केलिए आपको सबसे पहले इन सारे वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा, और आपके प्रोफाइल फोटो लगा कर इसके नीचे आपके सारे स्किल बताने होगा, आपके द्वारा बनाए गए कुछ पुराने डिजाइन आप नीचे दे सकते हैं। जिससे आपका काम करने का Experience पता लगता है।
फोटो Sell करके पैसे कैसे कमाए
फोटो एडिटिंग केलिए सबसे पहले कोई भी आदमी को विभिन्न प्रकार का PNG, और JPG फोटो का जरूरत होता है। लेकिन शायद आपको पता ही नहीं होगा की उन सारे फोटो बनाने वाले वह फोटो को बेच कर पैसे कमा रहे हैं, आप भी आसानी से Canva और Picsart जैसे ऐप्स का इस्तमाल करके उस तरह का डिजाइन बना सकते हैं।
आपके फोटो को लिस्ट कराने केलिए आप अपने वेबसाइट खोल सकते हैं, या फिर नीचे Best Photo Selling Website के बारे में बताए गए हैं जहां पर आप अपने फोटो लिस्ट करके पैसे कमा सकते हैं। जैसे की:
- Getty Images
- Sutter Stocks
- Alarmy
- I Stock
- 500px
- Stocks United
Graphic Design से पैसे कैसे कमाए
ग्राफिक डिजाइन करके पैसे कमाने केलिए आपको ग्राफिक डिजाइन में महारत हासिल करना पड़ेगा, क्यों की ग्राफिक डिजाइन दुनिया का सबसे आसान और पैसे बनाने वाले स्किल में से एक माना जाता है। यदि आपको भी ग्राफिक डिजाइन के बारे में पता है, और आप यह काम करके पैसे कमाने चाहते हैं, तो आप इस काम किसी न्यूज चैनल, यूट्यूब चैनल, या फिर किसी कंपनी केलिए कर सकते हैं।
यह काम आप अपने मोबाइल से शुरू कर सकते हैं, जिसमे आपको फ्री एप का इस्तमाल करके ग्राफिक बनाना होता है। जिसके बदले आप 50 से 1 लाख तक का सैलरी चार्ज कर सकते हैं।
Cartoon बना कर पैसे कैसे कमाए
आज कल के बच्चों को कार्टून देखना अच्छा लगता है, इसीलिए आज कल कार्टून का चैनल और उससे संबंधित चीजें भारी मात्रा में इस्तमाल की जा रही है, शायद आपको पता नहीं होगा की आप Sketch Book जैसे फ्री एप की इस्तमाल करके कार्टून बना सकते हैं।
उसमें आप अपना Voice डाल कर यूट्यूब, और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते है, जिससे आपके चैनल मॉनिटाइज होने पर पैसे मिलना शुरू होता है।
Photo Editing Tutorial बनाकर पैसे कैसे कमाए
फोटो एडिटिंग केलिए कोई ट्यूशन या कोई स्कूल नहीं होता, जो लोग इस फील्ड में काम करना चाहते हैं वह सब यूट्यूब या फिर किसी डिजिटल प्लेटफार्म पर फोटो एडिटिंग सीखते है। ठीक वैसे ही आप यूट्यूब पर अपने चैनल बना कर उसमे फोटो एडिट के संबंधित वीडियो डाल सकते हैं।
आप एक छोटा सा अमाउंट लगा कर अपना वेबसाइट बना सकते हैं, जहां पर आप फोटो एडिटिंग से संबंधित कोर्स बेच सकते हैं, या फिर Zoom, Google Meet जैसे प्लेटफार्म पर लाइव क्लास ले कर उनसे प्रति लोग मासिक 500 से हजार ले सकते हैं।
Photo Studio बनाकर पैसे कैसे कमाए
फोटो एडिटिंग करके पैसे कमाने केलिए आप पास वाले बाजार या फिर गांव में अपना एक फोटो स्टूडियो बना सकते हैं जहां आप लोगों के फोटो एडिटिंग और प्रिंट जैसे काम करके महीने का 20 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं, लेकिन इस केलिए आपको शुरू शुरू मे कुछ पैसों का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
क्या में फोटो एडिटिंग से पैसे कमा सकता हूं?
जी! आप फ्री में लोगों को फोटो एडिटिंग का सर्विस दे कर पैसे कमा सकते हैं।
क्या फोटो एडिटिंग एक जॉब है?
फोटो एडिटिंग एक Freelancing काम है, जिससे किसी को जरूरत पड़ने पर वह लोग आप को पैसे दे कर फोटो एडिटिंग कराते है, बदले में आपको पैसे देते हैं।
Photoshop एडिटिंग केलिए कितने चार्ज करना है?
फोटोशॉप एडिटिंग केलिए आप प्रति फोटो की हिसाब से 1 से 2 हजार रुपया चार्ज कर सकते हैं।
आशा करता हूं 2024 में Photo Editing Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में यह पोस्ट आप सबको पसंद आय होगा, इस लेख में हम फोटो एडिटिंग कैरेके पैसे कमाए के बारे में सारे जानकारी और माध्यमों के बारे में बताया हूं, इससे संबंधित किसी भी प्रश्न आप हमे कॉमेंट में पूछ सकते हैं। आपको यह लेख पसंद आया है तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

मैं एक अनुभवी लेखक हूँ, मैं , Event, Earn Money, Sarkari Yojana, और General Knowledge संबंधित लेख लिखने में माहिर हूँ। मेरा लेखनी गहरे अध्ययन और संशोधन पर आधारित होती है, जो मुझे एक अग्रणी और सूक्ष्मदृष्टि देती है।