10th Ke Baad Teacher Kaise Bane: दशवीं के बाद टीचर कैसे बने

WhatsApp Chanel Join Now
Telegram Group Join Now
Rate this post
10th Ke Baad Teacher Kaise Bane

10th Ke Baad Teacher Kaise Bane: आज की समय हर कोई बिना मेहनत करे पैसे कमाना चाहता है, जिसमे शिक्ष्यक का नौकरी भी सामिल है। यह लेख में आज हम बताने वाले हैं अगर कोई 10वीं की पढ़ाई के बाद टीचर बनने केलिए चाहता है तो वह कैसे बन सकता है, Eligibility, Education, Exam और इसके लिए क्या पढ़ाई करना होता है।

विषय10वी के बाद टीचर कैसे बने
किस केलिए10th के बच्चें
भाषाहिंदी
कितने पैसे लगेंगे0 से 1 लाख तक
अधिक जानेंक्लिक करें

यदि आप भी 10th के बाद शिक्षक बनना चाहते हैं तो इस लेख में आपको वह सारे जानकारी देखने को मिल जाएंगे, जिसे पढ़कर आप उसके बारे में आसानी से पता लगा पाएंगे।

10th के बाद Teacher बनने केलिए कौनसा कोर्स करें

यदि आप अपना करियर को टीचिंग लाइन में लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले दसवीं को पढ़ाई पूरा करना होगा, और जिसमे आपको 60 परसेंट से ऊपर मार्क लाना होगा, क्यू की अगर चल कर आपको जैसे किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो।

क्यों की यदि आप सोच रहे हैं की सिर्फ दसवीं पास कर देने से आपको डायरेक्ट टीचर बना दिया जायेगा यह गलत है। क्यों की दसवीं के बाद आपको अपना पढ़ाई 12th में करना होता है, जहां आप यदि बच्चों को साइंस पढ़ना चाहते हैं तो आप 12th में साइंस स्ट्रीम ले जाएं, या फिर आप आर्ट, या कॉमर्स में पढ़ाई कर सकते हैं।

12th पूरा करने के बाद आपको आगे ग्रेजुएशन और भी 2 तरह के डिग्री करना होता है, जिसके आधार पर आपको जॉब मिलते हैं।

Teacher बनने केलिए जरूरत Degree

दसवीं, और 12th कक्षा में पढ़ाई करने के बाद आपको आपके स्ट्रीम के अनुसार किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। क्यों की आगे चल कर आपको ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट का जरूरत पड़ेगा।

ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आपको BED जैसे कोर्स पूरा करना होता है, जो आप अपने राज्य या राज्य बाहर का कॉलेज से करवा सकते हैं। कई सारे राज्यों में सरकारी बीएड कॉलेज में एडमिशन केलिए एक BED Eligibility Test देना होता है। जिसमे बच्चों का सिलेक्शन रैंक की आधार पर किया जाता है।

आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में बीएड एडमिशन केलिए कोई परीक्षा देना नहीं होता, जहां आपको डिग्री केलिए अपने जेब से पैसे देना होता है, और बीएड कोर्स 2 शाल का होता है।

10th Ke Baad Teacher Kaise Bane

10वीं और 12वीं पूरा करने के बाद आपको ग्रेजुएशन, और बीएड पूरा करना होता है। इसके बाद आपको सरकार द्वारा चलाए जाने वाला परीक्षा जैसे CT, CTET और भी कई सारे Eligibility Test देना होता है, जिनको पास करने पर आपको टीचर का नौकरी मिलता हैं।

आपके योग्यता और पढ़ाई को देखते हुए आपको पोस्टिंग Primary School, Upper Primary School, या फिर High School में मिलेता है।

Also Read:

  1. 12th के बाद ओडिशा में बीएड कैसे करें

10वीं के बाद Teacher बनने केलिए मानदंड

10th के बाद टीचर बनने केलिए आपको कुछ योग्यता मानदंड पूरा करना होता है, जैसे की:

  • आपको 12वीं कक्ष्या में साइंस, कॉमर्स, आया फिर आर्ट स्ट्रीम में पूरा करना होगा।
  • आपके पास ग्रेजुएशन का डिग्री होना चाहिए।
  • किसी सरकारी वेरिफाइड बीएड अनुष्ठान से आपके पास बीएड का डिग्री होना चाहिए।
  • आप Teacher Eligibility Test पास होना चाहिए।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

टीचर बनने कालिए आपको दसवीं के बाद 12th में एडमिशन ले कर साइंस, कॉमर्स, या फिर आर्ट्स स्ट्रीम ले सकते हैं, जिसमे आपको अपना मातृभाषा, और गणित जैसे सब्जेक्ट रखना होगा।

12th के बाद आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होगा, जिसके बाद आपको बीएड, सीटीईटी, और सीटी जैसे परीक्षा पास करके टीचर बन सकते हैं।

टीचर बनने में 12बी से ले कर बीएड तक पढ़ना होता है, और इसके बाद बहुत सारे परीक्षा भी देना होता एल है, इन सारे प्रोसेस पूरे होने में कुल 7 साल लग जाते हैं।

निष्कर्ष

आशा करता हूं आप सबको यह लेख पसंद आया होगा, क्यों की इस पोस्ट में आप सबको 10th Ke Baad Teacher Kaise Bane, और इससे जुड़ी जानकारी जैसे कि क्या पढ़ें, योग्यता मानदंड, और कौन सा एग्जाम देना चाहिए के के बारे में बताए हैं।

यदि पोस्ट अच्छा लगा है तो इससे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, और उनको भी इसके बारे में जानकारी प्रदान करें।

Leave a Comment